शावेज़ आलम
कानपुर । आज हिन्दू समन्वय समिति के तत्वाधान में दिनांक 1 अक्टूबर 2020 को बाबा कुटी चौराहे से लेकर साइड नम्बर 1 तक हाथरस में हुए वीभत्स बलात्कार के आक्रोश मे हिन्दू समन्वय समिति के महानगर अध्यक्ष ब्रजराज सिंह जी के नेतृत्व मे केंडिल मार्च निकाला गया ।
हिन्दू समन्वय समिति के महानगर महामन्त्री रवि सोनी ने कहा कि जब इन हालातो में पुलिस प्रसाशन पूरी तरह बेटियों कि रक्षा करने में फेल है ऐसे पुलिस अधिकारियो को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए ।
हम सभी हिन्दू समन्वय समिति संग़ठन के पदाधिकारी सरकार के उन प्रतिनिधियो के खिलाफ भी उचित कानूनी करवाई की मांग करते है कि जिनके सही फैसले न ले पाने के कारण मनीषा बाल्मीकि को अपनी जान गवानी पड़ी और हम लोग उन अपराधियो के लिए भी फाँसी की सजा की मांग करते हैं। क्योंकि इससे कम कोई भी सजा इन नरपिशाचो के लिए कम है ।
प्रांत महामंत्री सुमित कश्यप ने कहा जब अपराधी विकास दुबे की कार पलट सकती है तो इन नरपिशाचों की क्यो नही पलट सकती? आखिर इन नरपिशाचों का एनकाउंटर कब करेंगी योगी सरकार यह जवाब मांगता है हमारा संगठन?
हिन्दू समन्वय समिति कानपुर महानगर के पदाधिकारियों ने मनीषा को न्याय दिलाने हेतु नम् आंखो से कैंडल मार्च निकाला और उसे भावभीनीे श्रद्धांजलि दी ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिन्दू समन्वय समिति के संगठन प्रभारी अभिषेक जोशी जी प्रांत महामंत्री सुमित कश्यप, देवेश बाजपेई, प्रांत मंत्री संत कुमार बाजपेई, प्रांत कोषाध्यक्ष ब्रजेश वर्मा, महानगर अध्यक्ष ब्रजराज सिंह, महानगर महामन्त्री रवी सोनी, दक्षिण जिलाध्यक्ष कल्लू तिवारी, महानगर कोषाध्यक्ष राजू वर्मा व महानगर की समस्त कार्यसमिति उपस्तिथ रही ।
Leave a Reply