कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आज महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता में शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में महात्मा गांधी का चित्र लगाकर सत्याग्रह मौन व्रत धरना संपन्न हुआ । सत्याग्रह मौन व्रत धरने को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा की राज्य में कानून व्यवस्था दयनीय है अपराध बढ़ रहे हैं । महिलाओं बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही यह समझना मुश्किल है कि भाजपा सरकार अपराधियों के खिलाफ है या उनके साथ है । युवा बेरोजगार है पूंजी निवेश उन्हें उद्योगों में रोजगार के झूठे दावे किए जा रहे हैं । किसानों की जमीनें कब्ज़ा होती जा रही हैं और उनको बड़े उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा,चंद्रेश सिंह, कुतुबुद्दीन मंसूरी,अभिषेक गुप्ता मोनू पार्षद,बबलू मिश्रा पार्षद, फजल महमूद,सुभाष द्विवेदी,अजय यादव अज्जू,ईतू बाजपेई, निखिल यादव,श्रेष्ठ गुप्ता,नूरी मलिक,अंबर त्रिवेदी,नूरी शौकत,हाजी सरताज,वीरेंद्र शर्मा,अमरनाथ शुक्ला,आसिफ कादरी,रियाज़ बबलू,साहबे आलम,वीरेंद्र निषाद,राजू पहलवान,निजाम कुरेश,रेखा यादव,दीपा यादव,सैफ चिश्तिया शरद पांडे,अनिल चौबे उपस्थित रहे ।
Leave a Reply