कानपुर । कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक स्वर्गीय रविंद्र शुक्ला की श्रद्धांजलि सभा नया शिवली रोड स्थित मोहन गेस्ट हाउस में आयोजित की गई ।
व्यापारी भाइयों एवं स्थानीय नागरिकों तथा उनके इष्ट मित्रों एवं सहयोगीयों ने उनके चित्र पर पुष्प माला चढ़ा कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि रवींद्र शुक्ला का असमय ही हम लोगों के बीच में छोड़कर चले जाना ये अपूर्णनिय क्षति है इसकी भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकती । वे एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे लोगों के दुख सुख में आगे से आगे उनकी सहभागिता रहती थी तथा गरीब समाज के हित के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने वाले व्यक्ति थे उन्होंने व्यापारी समाज के हित के लिए मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया और उनको न्याय दिलाया ।
ब्राह्मण समाज की प्रदेश की अगुआ कारी करते हुए उन्होंने अपने समाज को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में एकजुट करने का कार्य किया हम सब भाई उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं ।
श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जितेंद्र सिंह अनु ठाकुर नीरज सिंह विनोद बाजपेई मनोज कलवानी पवन बाजपेई अनिल शर्मा राजेश दुबे लकी वर्मा राज राठौर टीटू भाटिया आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply