कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए शास्त्री चौक चौराहे पर संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव के नेतृत्व में बैठकर गांधीगिरी करते हुए उपवास रख रामधुन गाकर सत्याग्रह किया । कुलदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन लगातार मांग कर रहा है 1 अप्रैल 2005 के बाद सेवा में आए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है बड़ी विडंबना है कि शिक्षक जैसे महत्वपूर्ण काम करने वाले शिक्षित समाज के निर्माता के साथ दोहरा मापदंड अपनाकर उनको पुरानी पेंशन से मरहूम कर दिया और जनप्रतिनिधि स्वयं सदन में बैठकर अपने लिए पुरानी पेंशन लागू किए हैं । इसलिए संगठन यह मांग करता है शिक्षकों और निशुल्क चिकित्सा सुविधा लाभ प्रदान करते हुए उनके भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए इसके साथ साथ विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की पुरानी सेवा का लाभ देते हुए उनको पुरानी पेंशन प्रदान की जाए एनपीएस से आच्छादित सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से राज्यांश पर जीपीएफ ब्याज दर का आगणन करते हुए उनकी पेंशन निर्धारित की जाए तथा वित्तविहीन शिक्षकों को विशेष आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए तथा नियत मानदेय तय करते हुए उनकी सेवा नियमावली को भी लागू किया जाए अंत में सभी शिक्षकों ने इन मांगों पर सहमति जताते हुए इस सत्याग्रह को आगे बढ़ा कर के आंदोलन के रूप में शुरू करने पर अपनी सहमति दी प्रमुख रूप से शशि बाजपेई चंद्रभान कटियार अशोक त्रिपाठी रमाकांत कटियार महेश बाबू अखिलेश यादव यतीन्द्र शर्मा प्रशान्त द्विवेदी भागी अरविंद यादव सुरेश गुप्ता समेत सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।
Leave a Reply