कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर द्वारा आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्र के तथा संविधान के विरुद्ध उत्तर प्रदेश प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किसान व्यापारी श्रमिक अधिवक्ता तथा विपक्ष का दमन कर सत्तारूढ़ दल द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या के विरुद्ध परेड चौराहा स्थित शिक्षक पार्क पर मौन सत्याग्रह किया गया जहां समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने वह हत्यारों को फांसी दिए जाने जैसे पोस्टर दिखा कर प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रतीकात्मक विरोध प्रकट किया गया मौन सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने कहा कि आज प्रदेश में चारों ओर महिलाओं पर बच्चियों पर अत्याचार हो रहे हैं पुलिस खुद आरोपियों को बचा रही है आम आदमी के मौलिक अधिकारों का हनन कर पीड़िता के परिजनों से उसके अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया जाता है अन्नदाता किसानों पर सरकार लाठियां बरसा रही है नौजवान रोजगार के लिए संघर्ष कर रहा है और सरकार उनको अपराधी घोषित कर जेल भेजने का काम कर रही है तालाबंदी में छूटे रोजगार से दैनिक श्रमिक अपने परिवार का जीविकोपार्जन नहीं कर पा रहा है सरकार ने कहा कि हम ऐसे परिवारों के खाते में आर्थिक सहायता देंगे पर वो दावा भी हवा हवाई है अधिवक्ताओं के लिए सरकार ने योजना लागू करने का संकल्प लिया था वो योजना भी फेल साबित हुई इस दौरान मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ भारी संख्या में पीoएoसीo बल मौजूद रहा जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी द्वारा सत्याग्रह स्थल पर ज्ञापन ग्रहण किया गया । मुख्य रुप से पूर्व नगर अध्यक्ष विनय गुप्ता पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता पूर्व नगर सचिव अमित यादव सरवन कुमार सविता माविया खान डाo अभिषेक यादव शिवकुमार वाल्मीकि राम खिलावन सागर प्रसून राज आनंद विजय सविता अबुजैद कादरी मोo आरिफ मोo शादाब कुरैशी फैज राईनी मोo तालिब फैज मंजूरी सैफ खान आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply