कानपुर । बढ़ते अपराध बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरुद्ध सपा के सत्याग्रह में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के समर्थन में महिलाओं के साथ पहुंची महिला सभा प्रदेश महासचिव नूरी शौकत । नूरी शौकत ने कहा कि हाथरस में बाल्मीकि किशोरी के साथ हुई घटना से जगजाहिर है पीड़ित परिवार के बिना अनुमति बाल्मीकि किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया, भाजपा सरकार द्वारा अत्याचार किया जा रहा है महिला सभा ऐसे बिगड़ते हालातों पर संघर्ष करेगी, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री महिलाओं के सुरक्षित होने की बात करते हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही है अगर महिला सुरक्षित होती तो उत्तर प्रदेश में किसी बेटी की जान ना जाती सत्याग्रह में नूरी शौकत, अंजलि, शिखा आरती आदि लोग रहे ।
Leave a Reply