कानपुर । महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री एवं विधायक सोहिल अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में आज कॉंग्रेसजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर हाथरस के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराने और सम्पूर्ण प्रकरण की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से कराने की मांग की है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि दलित समुदाय की बेटी के साथ हुए दुराचार और उसकी निर्मम हत्या के बाद हाथरस के जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने उसका शव परिवारी जनों को न सौंपे कर उसे जलवा देने की घटना को दबाने और घटना के जिम्मेदार ताक़तवर लोगों को बचाने का घृणित अपराध किया है । जिसकी वज़ह से हाथरस सहित पूरे प्रदेश के जनमानस में भारी रोष व्याप्त है । ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि समय रहते जिलाधिकारी और कप्तान ने पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में प्रयास किया होता तो आज यह विषम स्थिति नहीं होती ।
इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री व विधायक सोहिल अंसारी ने कहा कि हाथरस के जिलाधिकारी व कप्तान अपनी प्रशानिक जिम्मेदारियों से अलग हट कर लखनऊ और दिल्ली में बैठे भाजपा नेताओं के आदेश को अंजाम देते रहे. जिसमें प्रदेश सरकार की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध है । इसलिए प्रदेश सरकार को तत्काल बरखास्त कर देना चाहिए । जिलाधिकारी की ओर से महानगर कॉंग्रेस कमेटी का यह ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट ने प्राप्त किया । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, अशोक धानविक,सुबोध बाजपेयी,अंकित धानविक,नदीम सिद्दीकी,इमरान अंसारी,संदीप चौधरी आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply