कानपुर । समाजवादी पार्टी को ही छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की हितैषी बताते हुए सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस पर आम जनमानस में कोरोना से बचाव के लिये मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि 4 अक्टूबर 1992 को समाजवादी पार्टी की स्थापना नेताजी मुलायम सिंह यादव द्वारा हुई थी जो शुरू से ही महात्मा गांधी व लोहिया के आदर्शों पर चलते हुए समाज के सबसे कमजोर वर्ग के सशक्तिकरण के लिये ही काम कर रहे हैं । आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी को देश की सबसे ज़्यादा युवाओं वाली पार्टी बना दिया है । अखिलेश यादव लगातार छोटे व्यापारियों व दुकानदारों की आवाज़ उठाते हैं इसलिए व्यापारी समाज इसको स्वयं के लिये हर्ष का अवसर मानते हुए जनता के बीच मास्क वितरण कर जनता से पार्टी के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं । वहीं संजय बिस्वारी ने कहा कि स्थापना दिवस पर सब ने संकल्प लिया है की कोरोना को हराएंगे और साथ ही 2022 में भाजपा को भी हटाएंगे और अखिलेश यादव की सरकार बनवाएंगे । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,शुभ गुप्ता,अश्वनी निगम,आकिब खान,लारेब खान आदि थे ।
Leave a Reply