कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छात्र सभा नगर अध्यक्ष ऋषभ वाजपेई व प्रदेश सचिव प्रशान्त तिवारी ने हाथरस में हुई बाल्मीकि किशोरी के साथ बलात्कार एवं हत्या के विरोध में जन अदालत के माध्यम से हाथरस जिला अधिकारी को इस प्रकरण में दोषी मानते हुए उनके पुतले को बर्रा स्थित सचान गेस्ट हाउस चौराहे पर आग के हवाले किया । महानगर अध्यक्ष ऋषभ वाजपेई व प्रदेश सचिव प्रशान्त तिवारी/ (धीरज पण्डित) ने कहा कि हाथरस के जिला अधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा बिना मृतिका के परिजनों की रजामंदी के शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया था । मृतका के परिजनों को अंतिम संस्कार करने का संवैधानिक अधिकार है प्रशासन द्वारा इसका घोर उल्लंघन करते हुए सबूतों को मिटाने के लिए देर रात प्रशासन ने शव को जलवा दिया था जबकि हिंदू रीति रिवाज में सूर्यास्त के बाद शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है । जिसका प्रसपा छात्र सभा घोर निंदा व विरोध करती है लगातार जिलाधिकारी एवं प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को धमकाने का वीडियो में बयान बदलने के लिए दबाव बनाने का वीडियो बड़ा ही शर्मसार कर देने वाला है ।
हाथरस में वहशी हरकत की घटनाओं से देश मे उबाल है दुष्कर्म के गुनाहगारों को मौत की सज़ा देने,घटनाओं पर लगाम न लगाने वाली उ०प्र० की भाजपा सरकार को बर्खास्त करने व रेप पीड़िता के शव के साथ पुलिस का अमानवीय रवैया रेप में शामिल सभी लोगो को फाँसी की मांग की ।सामूहिक बलात्कार की शिकार किशोरी को न्याय दिलाने की मांग की और कहा कि ग्राम बुलगढी थाना चंदपा,जिला हाथरस की बाल्मीकि समाज की किशोरी के साथ 4 युवकों ने सामूहिक रूप से बलात्कार किया । उत्तर प्रदेश में लगातार मूलनिवासी बहुजन समाज के साथ घोर अन्याय व अत्याचार कर रहे है आये दिन कोई अप्रिय घटना देश में हो रही है, जिसे रोकने से उत्तर प्रदेश सरकार असफल हो रही पीड़ित बाल्मीकि किशोरी को न्याय जल्द से जल्द नहीं मिला तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया नगर छात्र सभा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे ।
पुतला फूंकने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व उपाध्यक्ष नवनीत साहू,नितिन,आयुष,हर्ष सैनी,राजेश पाल,कल्लू,आकाश, सविता,राजू सोनी,संदीप सोनी,अनवेश साहू,विराज सिंह,रजत मिश्रा(रजत पण्डित) हर्ष चौरसिया,दिलीप कुमार,अभिषेक शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply