कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा प्रतिदिन कोविड प्राइवेट फैसिलिटी का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज पुनः एसपीएम हॉस्पिटल कल्याणपुर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट से जानकारी ली गयी कि रोस्टर के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित होते हैं अथवा नही । इस पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि 24 घंटे डाक्टर उपस्थित रहते हैं । जिलाधिकारी ने शासन के मानक के अनुरूप सभी मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले,इसके विषय में जानकारी की तो अस्पताल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि आईसीयू में 8 मरीज एडमिट है,जिनको कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार बेहतर इलाज किया जा रहा है । एक भी गंभीर मरीज नहीं है । उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा की यह सुनिश्चित किया जाए की ऑक्सीजन की व्यवस्था 48 घण्टे रहे । यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराएं इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा उसके मूल्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है । जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सालय में 48 घंटे विद्युत बैकअप की व्यवस्था रहे यह सुनिश्चित किया जाए इस पर अस्पताल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि 2 बड़े जनरेटर है जिनसे आपात स्थिति में विद्युत आपूर्ति लगातार की जा सकती है । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त मरीजों को बेहतर मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले तथा पीजीआई के निर्धारित प्रोटोकाल का अनुपालन सत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए । जिलाधिकारी ने जानकारी करते हुए पूछा की कल से समस्त एल-2 फैसिलिटी चिकित्सालय हेतु के0जी0एम0यू0,लखनऊ में Virtual ICU की शुरुआत हो गई है,आप द्वारा Virtual ICU का प्रारंभ किया गया कि नही इस पर अस्पताल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि Virtual ICU ज्वाइन कर लिया गया है उसी के अनुसार कोविड मरीजों का किया जा रहा हैं ।
Leave a Reply