कानपुर । कोरोना महामारी के दौरान घोषित लॉकडाउन अवधि में छात्र-छात्राओं की फीस माफ किए जाने के संबंध में राष्ट्रीय मजदूर इंटक जिलाध्यक्ष लाल साहब सिंह अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । उन्होंने कहा कि कोविड-19 संपूर्ण विश्व में संक्रमित होने के कारण देश में माह मार्च 2020 में केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन किए जाने के कारण स्कूल कॉलेज बंद हो जाने से छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित हो गए इस अवधि में अध्ययन कार्य शुरू न होने के कारण छात्र छात्राओं के अभिभावकों इस आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है । फीस को लेकर स्कूल द्वारा अनुचित दबाव बनाया जा रहा है लेकिन अभिभावक फीस जमा करने में असमर्थ है । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की मांग है कि कोविड-19 की महामारी के चलते स्कूल की फीस को माफ किया जाए ।
Leave a Reply