कानपुर । चकेरी के ओमपुरवा इलाके में गरीबों,असहाय और जरूरत मंदो की मदद करने के उद्देश्य से बहुत ही किफायती दामों पर जूते व चप्पल उपलब्ध कराना हमारे जीवन का मकसद है,यह बात राहा शूज शो रूम के मालिक रेहान अहमद ने कही,जिसकाउद्धाटन डां0 एच0 ए0 सिद्दीकी व मोहम्मद उल्ला ने फीटा काट कर दिया । चमड़े की चप्पलों की विशेष रेज मध्यम वर्ग के लिये उपलब्ध है ।
इस शो रूम के उद्धाटन में प्रमुख रूप से एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल,सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव,रेहान अहमद,फरमान अहमद, राजेश अवस्थी,रिजवान अहमद,सुफियान अहमद,डी के सिद्दीकी,मोहम्मद उल्ला,उबैर अहमद आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply