कानपुर । कर्नल गंज हाता छोटे मिया वॉर्ड 110 के क्षेत्रीय जनता ने सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी,क्षेत्रीय पार्षद मुसरलीन खा उर्फ भोलू, समाजसेवी वसीम इदरीसी का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह किया । क्षेत्रवासी मोहम्मद हफीज ने बताया कि विधायक इरफान सोलंकी एवं पार्षद मुरसलीन खा उर्फ भोलू ने वार्ड 110 में के सहयोग से क्षेत्रीय की जनता को पानी की समस्या,बिजली की समस्या, जलभराव, आदि समस्याओं से क्षेत्र को निजात मिली है । जिस के उपलक्ष में आप सभी क्षेत्र वासियों ने विधायक व पार्षद का स्वागत व सम्मान किया । विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि जनता सेवक हूं जनता के लिए काम करूंगा इसी बात पर विश्वास रखता हूं सभी का धन्यवाद किया! वार्ड 110 के पार्षद भोलू ने कहां की क्षेत्रीय जनता ने मुझे चुना है मेरा कर्तव्य बनता है कि की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करूंगा समस्या कोई भी हो जनता के बीच दिन रात खड़ा हूं! पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद अजहर आलम ने कहा कि समाज में हर वर्ग के लोग हैं लेकिन हमको अपनी सूझबूझ से अपने प्रतिनिधि को चुनने का हक है जो आपकी समस्याओं का समाधान करता हो जनता को भी उसका सहयोग करना चाहिए और उसको ताकत देने का काम करना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान सय्यद शादाब अली,लतीफ मास्टर,मंजूर, रिजवान यूसुफ,तहसीन,जाहिद,रियाज़त कादरी,बबलू जिलानी, रईस,शफीक आदि लोग रहे ।
Leave a Reply