कानपुर । आज समाजवादी पार्टी समर्थित उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में कानपुर नगर,ग्रामीण,देहात व उन्नाव के पदाधिकारियों व्यापारियों की बैठक कैंट स्थित संगठन के कार्यालय में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने की व संचालन प्रदेश प्रमुख महासचिव संजय बिस्वारी ने किया।बैठक में व्यापारियों ने वर्तमान की कई समस्याओं पर चर्चा की गढ्ढेदार सड़कों की वजह से जीवन यापन कठिन है ।मसवानपुर,मालरोड,कैंट,जाजमऊ,नौबस्ता,बर्रा आदि में गढ्ढेदार सड़को की वजह से आए दिन दुर्घटना होती हैं व वाहन टूटते हैं।पिछले वर्ष 30 नवम्बर तंक मुख्यमंन्त्री ने प्रदेश को गढ्ढामुक्त बनाने का दावा किया था अब आने वाली नवरात्रि की तारीख घोषित की है जो कि फिर से गलत साबित होगी।लौकडाउन के दौरान मोराटोरियम पर ब्याज को कई ने गलत बताया और सबने मोरोटोरियम पर ब्याज शून्य होने की बात कही।सभी ने बिजली की बढ़ी दरों व लौकडाउन के दौरान बिना मीटर चेक किया अनुमानित तरीके से बिल लगा कर भेजने का विरोध किया।गलत व ज़्यादा बिजली के बिलों को सुधारने में बहुत कठिनाइयां हो रही हैं । स्मार्ट मीटर से बिल तीन गुना बढ़ गया और सुनने वाला कोई नहीं।इधर आए दिन व्यापारियों से बढ़ते अपराध और उसमें भी पुलिस के संवेदनहीन रवैये की वजह से व्यापार पर और बुरा असर पड़ा है।इस वक़्त टीसीएस का जमा होना पूंजी को फ़साएगा क्योंकि पहले ही नकदी की समस्या है।20लाख करोड़ के पैकेज से किसी को भी 1 रुपये की मदद नहीं मिली बिना गारंटी के।पुराने सोने की बिक्री पर भी इस वक़्त टैक्स लगाना परेशान परिवारों को और परेशान करने जैसा है।सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी जानता है कि उसके साथ गलत हो रहा है और जब वो आवाज़ उठाए तो उसपर मुकदमे लगाए जाते हैं । प्रदेश में अगली सरकार सपा की ही है । हर घर हर दुकान सपा को पहुंचाने के लक्ष्य से ही हमसब काम करेंगे । दो दिन पूर्व संगठन के पदाधिकारियों पर मुकदमा लगाया गया जिसका की पुरजोर विरोध किया जाएगा ।व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करते वक़्त मुकंदमा लिखने वालों का सम्मानित किया गया और मनोबल बढ़ाया गया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अन्याय के खिलाफ हक़ की आवाज़ उठाते हुए जेल भी जाने पर संगठन पीछे नहीं हटेगा।व्यापारी हेल्पलाइन नंबर 7275797979 की भी घोषणा की गई जिसमें की उत्पीड़न होने पर व्यापारी अपनी शिकायत संगठन तंक पहुंचा सकता है । प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश प्रमुख महासचिव संजय बिस्वारी,कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय कुमार,उन्नाव जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता,सहज प्रीत सिंह,मनोज चौरसिया,गुड्डू यादव,आज़ाद खान,शेषनाथ यादव,राम औतार उप्पल आदि थे ।
Leave a Reply