कानपुर । समाजवादी आंदोलन के महानायक समाजवादी पुरोधा डॉ राम मनोहर लोहिया की 53 वी पुण्यतिथि के अवसर पर आज सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता मैं लोहिया प्रतिमा स्थल फूल बाग में श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई श्रद्धांजलि सभा का संचालन अंबर त्रिवेदी ने किया श्रद्धांजलि सभा में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने सर्वप्रथम डॉ राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर अपने साथियों के साथ माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर लोहिया कहते थे कि लोग मेरी बातें सुनेंगे जरूर लेकिन मेरे मरने के बाद डॉक्टर लोहिया की दाम बांधो,हिमालय बचाओ,रंगभेद नर नारी समानता,अंग्रेजी हटाओ,भारत-पाक महासंघ आदि नीतियां प्रासंगिक हैं । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि डॉक्टर लोहिया की नीतियों को लागू किए बगैर देश आगे नहीं बढ़ सकता है देश के नेतृत्व को डॉक्टर लोहिया की आर्थिक नीतियों को महत्व देकर इन्हें लागू करना होगा अन्यथा देश बहुराष्ट्रीय कंपनियों का गुलाम हो जाएगा । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि डॉक्टर लोहिया कहते थे कि जिंदा कौम 5 साल इंतजार नहीं करती हैं आज केंद्र की भाजपा सरकार अमेरिका के इशारे पर देश की सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचकर निजीकरण को बढ़ावा दे रही है इससे देश में करोड़ों नौजवानों के सामने रोजी रोटी की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है । आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है देश व प्रदेश से व्यापार और रोजगार के अवसर लगभग समाप्त हो गए हैं । केंद्र की भाजपा सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर बेरोजगारों की फौज तैयार कर रही है आज देश से कुटीर उद्योग लगभग बंद हो गए हैं और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी डॉ राम मनोहर लोहिया की नीतियों पर चलते हुए समाजवाद व समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं । श्रद्धांजलि सभा में विधायक अमिताभ बाजपेई हाजी इरफान सोलंकी पूर्व विधायक राम कुमार एडवोकेट कुलवंत सिंह गिल,पार्षद मोनू गुप्ता,उमर शरीफ,बबलू मल्होत्रा पूर्व पार्षद मोहम्मद सरिया,सुभाष द्विवेदी,अजय यादव अज्जू ईटू बाजपेई,चंद्रेश सिंह,निखिल यादव,श्रेष्ठ गुप्ता,नूरी मलिक, निजाम कुरेशी,मोहम्मद आसिफ,रियाज,बबलू,मोहम्मद आमिर टिल्लू जायसवाल,दीपक खोटे,अरशद खान,रनवीर सिह यादव,करुणेश श्रीवास्तव,अनिल चौबे आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
Leave a Reply