जल्द ही सूचना विभाग मे बदलाव नज़र आएगा
एम एम सिद्दीकी /नदीम सिद्दीकी
कानपुर:स्वच्छ अभियान के तहत सूचना विभाग को स्वच्छ और सुंदर बनाने कि तैयारी हो रही है वही टीवी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी लगाए जाएगे सीसी टीवी कैमरे के साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किये जाएगे समाचार पत्रो के नियमित कार्य पर भी धयान दिया जा रहा है ऐसे पत्रकारो कि मान्यता रद्द करने कि सिफारिश कि जाएगी जो समाचार पत्र के स्वामी होते हुए भी किसी अन्य समाचार पत्र से प्रेस मान्यता कार्ड बनवाए हुए है उप निदेशक सूचना इस काम अंजाम देने कि कोशिश मे लगे है हलाकि कुछ अच्छे करने कि ऐवज़ मे लखनऊ से कानपुर ट्रान्सफर कर दिया गया था ।उन्होने एल ई डी वैन का घोटाले को लेकर छ: कम्पनीयो को ब्लैक लिस्ट करने कि सिफारिश कि थी कम्पनियो का क्या हुआ यह पता नही हलाकि उनको ही दूसरे जनपद भेज दिया फूल बाग स्थित ज़िला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग कार्यालय पहुचने पर इसकी हालत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है सरकार के स्वच्छ अभियान के उल्ट इस सरकारी विभाग मे कही पान कि पीक पड़ी दिखाई देती कही रद्दीयो का डेर के बीच मकड़ीयो का जाले बैठने के लिए भी अच्छी कुर्सिया मय्यसर नही होगी यहा कि हालत देखने के बाद उप सूचना निदेशक ने इसका चौक चौबंद करने का बीड़ा उठाया है इसकी कवायद इन्होने शुरू भी कर दी है यहा साफ़ सफाई शुरू कर दी गई है मकड़ी के जाले साफ़ किये जा चुके है और रद्दी के ढेर भी हटा दिए गए है कार्यालय के कर्मचारीयो को हिदायत दी गई है कि पान मसाला खाकर कार्यालय ना आए जानकारी के अनुसार साफ़ सफाई के बाद एल ई डी एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाया जाएगा उप सूचना निदेशक पी के सिंह का कुछ दिन पहले ही लखनऊ से कानपुर ट्रान्सफर हुआ है माना जा रहा है लखनऊ मे एल ई डी वैन के घोटाले के खुलासे के बाद उनका यहा ट्रान्सफर कर दिया गया है बैरहाल अब वह कानपुर मे आने के बाद यहा कि व्य्वस्था सभाल चुके है जिला सूचना विभाग को सजाने और सवारने का काम शुरू कर दिया है समाचार पत्रो के नियमितीकरण पर भी कारवाई कि जा रही है मान्यता प्राप्त पत्रकारो कि जाँच पड़ताल पर भी कारवाई कि सिफारिश कर सकते है। अब देखना यह है कि उनकी कोशिश कितनी रंग लाती है सिस्टम के आगे वह बैठ जायगे या सिस्टम को सुधार देगे ये आने वाला वक़्त बताएगा ।
*#परवाह नहीं ज़माने कि चाहे खिलाफ हो रस्ता वही चलूंगा जो सीदा और साफ़ हो*
Leave a Reply