कानपुर । लॉक डाउन में आर्थिक तंगी व स्कूलों के ऑनलाइन क्लास संचालन के बावजूद अभिभावकों से भारी भरकम फीस मांगने के विरोध में आज कानपुर के कई स्कूलों की फीस बुक प्रतियां जलाकर उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े अभिभावकों ने जिला स्कूल निरीक्षक के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया । उ.प्र. प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में अभिभावक एकत्रित हुए और शिक्षा विभाग को अभिभावकों की विकट समस्या के प्रति अंधा, बहरा,गूंगा बताते हुए जिला निरीक्षक के कार्यालय के बाहर ही स्कूल फीस बुक की प्रतियां जलाकर स्कूलों द्वारा पूरी फीस वसूली का विरोध किया । इस मौके पर उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज स्कूल अपनी फीस को जायज ठहराने के लिए अभिभावकों से फॉर्म भरवा के पूछ रहे हैं कि आप अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे की नहीं जबकि स्कूल वाले जानते हैं कि कोई अभिभावक वैक्सीन के आने तक अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे । इस तरह से स्कूल साज़िश के तहत बिना बच्चे के आए ही पूरी फ़ीस मांगने का नया बहाना मिल गया है जिसमें की प्रदेश सरकार पूरी तरह से निजी स्कूलों का साथ दे रही है । जबकि ऐसे में स्कूलों की 75 प्रतिशत फीस सरकार को देनी चाहिए और 25 प्रतिशत तक अभिभावकों से सीधी लेनी चाहिए । कानपुर के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा कि जब तक वैक्सीन आती नहीं तब तक स्कूल शुरू नहीं करने चाहिए और स्कूलों को बंदी और ऑनलाइन क्लास के अनुरूप ही 25 प्रतिशत फीस अभिभावकों से लेनी चाहिए और बाकी सरकार को स्कूलों का नुकसान पुरा करना चाहिए । स्कूल भावनात्मक रूप से अभिभावकों की नाज़ुक नव्ज़ को पकड़ा है क्योंकि स्कूल जानता है कि अभिभावक किसी भी परिस्तिथि में अपने बच्चों से समझौता नहीं करेंगे । जो स्कूल मोरल साइंस में दया सिखाते हैं वो स्वयं ऐसी परिस्तिथि में शिक्षा की मजबूरी का क्रूरतम फायदा उठा रहे हैं । प्रतियाँ फूंकने के बाद सभी दरवाज़े पर धरने पर 1 घण्टे बैठ गए । अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल,शेषनाथ यादव,शुभ गुप्ता,सहज प्रीत सिंह, मनोज चौरसिया,राजेन्द्र कनोजिया,महेश सिंह,अश्वनी निगम, राम अवतार उप्पल,आज़ाद पोद्दार,गुड्डू यादव,सोनू वर्मा, आकिब खान,अंकुर गुप्ता,शंकर,आशु तिवारी आदि साथी मौजूद थे ।
Leave a Reply