कानपुर । रेलिंग व गेट पर चढ़कर लगाए सरकार विरोधी नारे भैंसों की मनमानी नीलामी और रिश्वतखोरी के खिलाफ बुलंद की आवाज । समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई एवं सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी के समर्थन में महिला सभा प्रदेश सचिव नूरी शौकत एवं यूथ ब्रिगेड पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम मुख्यालय पर धमाकेदार प्रदर्शन किया इस बीच प्रदेश सरकार नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई युवाओं और महिलाओं की भीड़ आते देख नगर निगम के मुख्य द्वार बंद कर दिया गया जिससे नाराज महिलाएं व युवा रेलिंग व मुख्यालय गेट पर चढ़ नगर आयुक्त से मिलने की मांग को लेकर गेट खुलवाने का प्रयास किया गया किंतु गेट नहीं खोला गया जिससे नाराजगी बढ़ गई । प्रदर्शन के दौरान सपा महिला सभा प्रदेश सचिव नूरी शौकत,यूथ ब्रिगेड पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह,छात्र सभा अध्यक्ष राज हुसैन,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, मोहम्मद काशिफ,उजमा सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply