हर वर्ष लगती आग नुकसान भुगते दुकानदार
कानपुर । सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन! सपा नगर अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों कानपुर कैंट के क्षेत्र बाकरगंज बाजार में फुटकर व्यापारियों की कच्ची दुकानों में आग लग गई । जबकि ये दुकाने बाकरगंज चौकी के सामने ही है । ये आग लगभग प्रतिवर्ष लगती है व हर बार गरीब दुकानदार इससे आर्थिक नुकसान झेलता है । इस भूमि पर वहां के मालिकाना हक के लोग,नगर निगम व कानपुर विकास प्राधिकरण में विवाद है । इस विवाद के चलते वहां के कच्चे दुकानदार परेशान हो रहे हैं ना उन की दुकानें पक्की हो पा रही हैं और ना उनके दुकानों की रक्षा हो पा रही है यह आग लगातार आठवी बार लगी है । बार बार हो रहे आर्थिक नुकसान से उनका जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है । जिनमे से कई दुकानदारों का पूरा परिवार उन दुकानों पर निर्भर है । इसी कारण आज समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान इन दुःखी दुकानदारों के साथ,बाकरगंज दुकानों के व्यापार संघ के अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर,बाकरगंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुन्ना मंसूरी,इख़लाक़ मिर्ज़ा, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,पार्षद मोहम्मद आरिफ बबलू, सुभाष द्विवेदी,रियाज़ बबलू,मो अमीर,गुड्डू मंसूरी व मुन्ना बरकाती के साथ इन दुकानदारों के पक्ष में ये मांग रख रही है कि नगर निगम,केडीए व मालिकाना हक के आपसी विवाद,दुकानदारों के लिए मुआवज़े की रकम का निर्धारण, कच्ची दुकानों को जल्द से जल्द पक्का करने,दुकानो के आसपास कैमरे से नज़र रखवाने व प्रशासन द्वारा इसकी जिम्मेवारी ली जाए ।
Leave a Reply