कानपुर । आम आदमी पार्टी अरविंद कटियार जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ा चौराहा माता प्रतिमा पर बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार पर विरोध जताकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में जगन अपराध हो रहे है । भाजपा की योगी सरकार ने दावा किया था अपराध मुक्त देश बनाएंगे लेकिन सारे दावे विफल हो गए प्रदेश अपराध मुक्त हो गया । बेटी बचाओ का नारा लगाने वाले से अब डर कर रहना पड़ेगा । प्रदेश मे अपराध लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कान में तेल डालकर बैठी हुई है प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी की मांग करती है कि योगी सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू की जाए । प्रदर्शन के दौरान कटिहार राजीव कटिहार,के एन त्रिपाठी,पुष्पा सिंह,संजय झा, कृष्णा प्रजापति,पूजा सिंह,गीता,मनीष पुरी,अयोध्या प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply