कानपुर । समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में जाजमऊ व जाजमऊ पुल के आस पास गढ्ढेदार,टूटी, खूनी सड़क के विरोध में व्यापारियों ने प्रतीतात्मक चोट की खून के रंग की मरहम पट्टी,बैंडेज लगाकर गांधीवादी अंदाज़ में शांतिपूर्ण चुटिल प्रदर्शन किया और सरकार से वादे अनुसार तत्काल सड़क व पुल बनवाने की मांग रखी । कानपुर स्तिथ जाजमऊ पुल व उससे जुड़ी सड़कों के हालात बहुत खराब हैं । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रीय समाजवादी कार्यकर्ता, व्यापारी व युवा एकत्रित हुए और प्रतीतात्मक चोट की पट्टियां,टेप, बैंडेज आदि बांध कर और मुख्यमंन्त्री की घोषणा के पोस्टर लेकर जाजमऊ की टूटी सड़क पर बैठ गए और तत्काल जाजमऊ समेत पूरे प्रदेश की टूटी सड़कों को गढ्ढामुक्त बनाने की मांग रखी । साथ ही नवरात्रि तंक गढ्ढामुक्त यूपी बनाने के झूठे वादे के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगने की भी मांग रखी । व्यापारियों ने गीत भी गाया ” क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा।साथ ही टूटी खूनी सड़कों ने बहुत दी चोट,सड़क के नाम पर नहीं मिलेगा वोट”गीत भी गाया।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मुख्यमंन्त्री ने प्रदेश के साथ फिर से धोखा किया है । 11 सितम्बर 2020 को उन्होंने आदेश दिया था कि नवरात्रि से पहले प्रदेश गढ्ढामुक्त हो जाएगा पर कुछ नहीं।हुआ।आज हालात बद से बदतर हो चुके हैं । उनका कथन झूठा साबित हुआ।मुख्यमंन्त्री प्रदेश से माफी मांगे । व्यापारी,कर्मचारी,मज़दूर और आम नागरिक हर कोई जाजमऊ की सड़कें व जाजमऊ पुल की खतरनाक स्तिथि से बुरी तरह प्रभावित है।व्यापारी और आम जन रोज़ चोट खाते हैं । प्रदेश महासचिव संजय बिस्वारी ने कहा की कमर्शियल व निजी वाहन रोज़ शॉकर टूटने या झटकों की वजह से परेशान हो जाते हैं । कमर में तो भयंकर दर्द होता है । कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की मुख्यमंत्री ने नवरात्रि से पहले उत्तर प्रदेश को गढ्ढा मुक्त बनाने की घोषणा की थी जो कि जनता के लिए झुनझुना साबित हुई । मो शाहरुख खलीफा ने कहा कि यहां से निकलने वाले को शारीरिक यातना तो मिलती है पर वाहनों को बनाने में दोगुना खर्चा भी आता है । कानपुर सबसे ज़्यादा राजस्व देता है और सबसे ज़्यादा कानपुर ही सुविधाओं के लिए तरस रहे है । टूटी सड़कों से हो रहे नुकसान की वजह से लागत बढ़ जाती है । हरप्रीत भाटिया लवली ने मांग रखी की अब जब सत्ता से जुड़ा कोई वीआईपी कानपुर आए तो उनको इस ही जाजमऊ पुल व सड़क से निकाला जाए ताकि उनको पता चले कि सरकार जनता को मूलभूत सुविधा देने में कितनी लापरवाही कर रही है और जनता कितनी तकलीफ में है । संगठन के प्रदेश महासचिव मो शाहरुख खलीफा ने कहा की पूरे कानपुर की सड़कों का इस वक़्त यही हाल है । टूटी गढ्ढेदार खूनी सड़कों ने कानपुर का जीना दुर्भर कर रखा है । औद्योगिक राजधानी कानपुर गढ्ढेदार सड़कों की राजधानी बन चुकी है । जाजमऊ में तो सुबह का निकला शाम को सही सलामत वापस आ जाए तो खैर मनाइए । अभिमन्यु गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा के अलावा संजय बिस्वारी,जितेंद्र जायसवाल,हरप्रीत भाटिया लवली,विनय कुमार,शुभ गुप्ता,सहज प्रीत सिंह,अश्वनी निगम,आज़ाद खान,सोनू वर्मा,अंकुर गुप्ता आदि थे ।
Leave a Reply