कानपुर । समाजवादी युवजन सभा कानपुर महानगर के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी के स्वागत में आज कानपुर दक्षिण में गोविंद नगर किदवई नगर विधानसभा आदि में एक विशाल वाहन जुलूस निकाल समाजवादी पार्टी के उद्देश्य को जनमानस तक पहुंचाया गया । जुलूस में लगभग 100 से ज्यादा गाड़ियां शामिल थी जिसमें कार्यकर्ता बैनर तख्ती आदि लेकर अखिलेश यादव जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे जुलूस का जगह-जगह स्वागत भी हुआ विशाल वाहन जुलूस देखकर ऐसा लग रहा था मानो समाजवादी पार्टी की तरफ से 2022 चुनाव का बिगुल फूंक दिया गया हो । समाजवादी पार्टी युवजन सभा कानपुर महानगर के अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव आने मे कुछ माह ही मात्र शेष है ऐसे में हम सब इस विशाल जुलूस के माध्यम से जनमानस तक समाजवादी पार्टी के संदेश को पहुंचाना चाहते हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं को जोश व खरोश के साथ जनता के बीच काम करने के लिए प्रेरित करते हैं हम आगे भी इसी तरह आम जनमानस के बीच ज्यादा से ज्यादा जा कर मेहनत कर 2022 में माननीय अखिलेश यादव जी को हाथों को मजबूत कर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने का संकल्प लेते हैं । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ने युवजन सभा के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी का स्वागत करने के उपरान्त कहा कि हम नगर अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं कि उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और उम्मीद करते हैं कि वे इसी तरह समाजवादी पार्टी का नाम जनता के बीच पहुंचा कर 2022 में एक बार फिर से अखिलेश सरकार बनवाने में मदद करेंगे । कार्यक्रम में संजय सिंह हिमांशु सिंह जितेंद्र जायसवाल अश्विनी निगम मनोज चौरसिया गुड्डू यादव अजय शुक्ला रचित पाठक आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply