कानपुर । फिजियोथेरेपी एंड चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर में ब्यूरोटाक्स की कार्यशाला का आयोजन हुआ । जिसमे दिल्ली से आए हुए मुख्य अतिथि डॉ विपुल सदिल्य ने कार्यशाला का शुभारंभ किया । दीपिका सेंटर की मैनेजिंग डायरेक्टर मिसेज मीरा पांडे ने बताया कि दीपिका सेंटर कानपुर का प्रथम पुनर्वास केंद्र है इसमें सभी आधुनिक तकनीक के द्वारा इलाज किया जाता है जिसमें पीडियाट्रिक न्यूरोडेवलपमेंट थेरेपी ऑक्यूपेशनल थेरेपी स्पीच थेरेपी एबीए थेरेपी सेसरी इंटीग्रेशन थेरेपी की भी सुविधा उपलब्ध है । डॉ विपुल ने बताया कि बुरोटकस के बारे में अभिभावकों को पूरी जानकारी दी ।
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर ए के पुरोहित मंसूर आलम डॉक्टर मनीष समनानी,डॉक्टर मालविका,डॉक्टर गुलाब सिंह डॉ जयश्री घोष आदि डॉक्टरों द्वारा अपने सेंटर के बच्चों को निशुल्क परीक्षण कराएगी ।
Leave a Reply