कानपुर । किसानों की समस्याओं को लेकर कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा डॉ0 मुरारी लाल रोहतगी प्रतिमा बड़ा चौराहे पर धरने के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर प्रहार करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसानों को सब्जी बाग दिखा कर बड़ी बड़ी बात करने वाली सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो रहा । धन क्रय केंद्रों पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है । कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर न केवल किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है बल्कि धान में नमी के नाम पर उनका शोषण किया जा रहा है आज पूरे प्रदेश का किसान उत्पीड़न से त्रस्त है और योगी सरकार के अधिकारी एवं कर्मचारी भ्र्ष्टाचार में लिप्त उगाही में लगे हैं कांग्रेस किसानों के हितों के लिए संघर्ष कर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगी । कांग्रेस कार्यकर्ता हाथो में तख्तियां लेकर किसान विरोधी सरकार के खिलाफ जमकर नारे करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया । ज्ञापन के द्वारा राज्यपाल से किसानों की निम्न समस्याओ के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करे ताकि क्रय केन्द्रों पर होने वाली उत्पीड़न से किसानों को राहत मिल सके । किसानों को धान खरीद में एम एस पी का भुगतान हो,धान क्रय केंद्र अबिलम्ब खोले जाएं,नमी के नाम पर किसानों का उत्पीड़न बन्द हो,गन्ना किसानों के बकाये का अबिलम्ब भुगतान,नल कूपो में बिजली मूल्य बृद्धि वापस ली जाये । ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ ने लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजने के लिये आश्वस्त किया । धरने में प्रमुख रूप से विधायक सुहेल अंसारी शंकरदत्त मिश्र,अब्दुल मन्नान,निज़ाममुद्दीन खां,इक़बाल अहमद कमल जयसवाल,सुनीत त्रिपाठी,अतहर नईम,कमल शुक्ल बेबी, श्याम देव सिंह,राजीव द्विवेदी,मेवा लाल कठेरिया,मानेश दीक्षित,सतीश दीक्षित,अनिल बाजपेई भुल्लड़,राम नारायण जैस,सुबोध बाजपेई,शबनम आदिल,स्नेह लता लाल,इखलाक अहमद डेविड,लल्लन अवस्थी,त्रिलोकी त्रिवेदी,राकेश मिश्रा, तुफैल अहमद,नरेंद्र चंचल,के के तिवारी,मो कासिफ बंटू,मो खालिद,राजू कश्यप,राजेन्द्र बाल्मीकि,मनोज गुप्ता,राजेन्द्र सिंह,टिल्लू संतोष गुप्ता,मो रफ़ीक़,चंद्रमणि मिश्र,जीत सिंह,पुष्पा सैनी,निर्मल गुप्ता,आकाश अवस्थी,शहजाद सिद्दीकी,मुन्ना खां,अनुज शर्मा,राजू तिवारी,सुरेश अग्रहरि, मो अफलाक कालिका प्रसाद तिवारी,शानू बुंदेला स्वदेश शुक्ल शिव विनायक गुड्डे मंसूरी ज़फर अली लखनवी,अवधेश तिवारी,विकास सोनकर,अफ़ज़ाल चौधरी,ज़फर शाकिर आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply