कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में डिफेंस कॉलोनी में कंया भोज व जश्ने मिलादुन्नबी के मुबारक महीने में बच्चों को घर पर खाना खिलाया । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर डिफेंस कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय पर नवरात्र में 11 कन्याओं को विधि विधान के साथ कंया भोज कराया गया । तथा कन्या भोज के उपरांत कन्याओं को उपहार भेंट किए गए । वही दूसरी तरफ कंया भोज के उपरांत जश्ने मिलादुन्नबी के मुबारक महीने में बच्चों को घर पर खाना खिलाया । कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक देखने को मिला । उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि हमारा इस्लाम सभी धर्मों का सम्मान करता है । कन्याओं को शक्ति और देवी का रूप कहा जाता है । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी,एहसन सोलंकी,शबाना परवीन,ऋषि पाल,जीशान एवं समस्त सोलंकी परिवार उपस्थित रहे ।
Leave a Reply