पूर्व मंत्री डॉ0 मसूद अहमद का भव्य स्वागत
कानपुर । राष्ट्रीय लोक दल के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश ने उपचुनाव घाटमपुर जाते हुए कानपुर नगर में कार्यकर्ताओं ने जाजमऊ गंगा घाट पुल पर मे स्वागत किया गया । डॉ मसूद ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि कानपुर घाटमपुर की सीट जो कि समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोक दल समर्थित प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी हैं उनको भारी बहुमत से विजई बनाने की मांग की साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है हिंदू मुस्लिम एकता को भाजपा तोड़ने में लगी हुई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले आम चुनाव में हर हाल में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन की सरकार बनेगी और यह गठबंधन अभी है और आगे भी रहेगा । हम लोग मजबूती से जनता के बीच में अपनी बात कह कर उनसे अपने प्रत्याशी समर्थन लेने की बात करेगे । साथ ही साथ घाटमपुर प्रत्याशी के लिए कानपुर नगर के सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को निर्देश दिए कि आप सब लोग घाटमपुर के चुनाव में सपा प्रत्याशी इंद्रजीत को ही को भारी बहुमत से विजई बनवाएं साथ ही साथ अब धान खरीद पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि धान की खरीद बिचौलिए कर रहे हैं किसानों को उचित माल दाम नहीं मिल रहा है बिचौलिए कम मूल्य में धान खरीद कर सरकार को चूना लगा रहे हैं किसान बिहार के चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब नीतीश की का खेल बिहार में खत्म हो गया है अब महागठबंधन की ही सरकार बनेगी । संगठन के प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारी और जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे कानपुर में सुरेश गुप्ता प्रान्तीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश है यह अपना काम देखते रहेंगे सभी पदाधिकारीयो को मार्गदर्शन तन्मयता से सपा प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी को जिताने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान के नेतृत्व में गंगा घाट में किया गया लखनऊ से आए हुए अन्य पदाधिकारी रजनीकांत मिश्र प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत अवस्थी सचिव इकराम सिंह कार्यालय प्रमुख काज भी स्वागत किया गया ।स्वागत करने वालों सुरेश गुप्ता,नरेंद्र सिंह यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष,बृजेंद्र सिंह यादव अध्यक्ष,विनोद यादव एडवोकेट,शमीम बानो पूर्व महापौर प्रत्याशी,आदित्य कुमार,अश्वनी त्रिवेदी महामंत्री शाकिर अली, दिलीप गुप्ता,मोहम्मद नसीम,सुफियान गौस आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply