कानपुर । उ0प्र0 खाद्य पदार्थ व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों,चकरपुर सब्ज़ी मंडी व नौबस्ता गल्ला मंडी के व्यापारियों व अढतियों ने भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे “कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन एवं सुविधा) अध्यादेश 2020″को लागू होने के तहत उ प्र में मंडियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त होने व मंडियों के अंदर मंडी शुल्क लागू रहने से गल्ला व सब्ज़ी मंडियों में प्रभावित होते व्यापार को बचाने के लिए मंडियों के अंदर भी मंडी शुल्क पूर्णतया समाप्त करके केवल मेंटिनेंस चार्ज लागू करने की मांग को लेकर चकरपुर सब्ज़ी मंडी के मुख्य तीनो गेट बन्द कर घेराव करके मंडी गेट के बाहर सड़क पर बैठकर हाथों में कटोरा लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए कृषि उत्पादन मंडी समिति के मंडी सचिव सुभाष सिंह को ज्ञापन सौंपा । मंडी सचिव ने ज्ञापन सहित समस्या को मंडी निदेशक सहित उचित स्थान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया । उ0 प्र0 खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई,चकरपुर सब्ज़ी मंडी से कानपुर आलू आढ़ती एसो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता,चकरपुर मंडी युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा के नेतृत्व में सत्यनारायण गुप्ता,गोपाल शुक्ला,जितेंद्र शाक्य,सुनील जायसवाल,मो रशीद ,नंदकिशोर कनौजिया,जगदीश कनौजिया,सुरेश राठौर,संजय गुप्ता,फरीद अहमद,राजेन्द्र मिश्र,आनंद मिश्र,मोइन खान,शिव प्रकाश कुशवाहा,प्रखर श्रीवास्तव,नफीस अहमद,रफीक अहमद,राजवीर राजपूत,नन्हे पाल,गुलशेर अहमद,सुरेश कुशवाहा,मो वसीक,विनोद कुशवाहा,श्याम यादव,अशोक गुप्ता, पंकज गुप्ता,मुरली राजपूत, सुभाष दुबे,शेखर दुबे,यतेंद्र कुमार,उमेश दुबे, एहसानुल हक,राजेन्द्र प्रजापति,गोपाल राठौर,अनिल पोरवाल, राममूरत आदि कार्क्रम में मौजूद रहे ।
Leave a Reply