कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा लायर्स एसोसिएशन में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई ।सर्व प्रथम दिनेश शुक्ला अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन अजय शर्मा नव निर्वाचित उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन वरिष्ठ अधिवक्ता वेद प्रकाश आर्य ने संयुक्त रूप से लौहपुरुष के चित्र पर माल्यार्पण किया ।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए दिनेश शुक्ला अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि आज भारत को पुनः अखंड भारत बनाने के लिए एक बार फिर लौह पुरुष जैसे दृढ़ संकल्प वाले व्यक्तित्व की आवश्यकता है।तभी हमारा भारत महान बनेगा।अजय शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने
कहा कि सरदार पटेल दृढ़ संकल्पी व दूरदर्शी थे उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर ही समाज को और आगे ले जाया जा सकता हैं संयोजक पं० रवींद्र शर्मा ने कहा कि जिस तरह सैकड़ों रियासतों को मिलाकर लौह पुरुष ने भारत को मजबूत बनाने का कार्य किया था उसी तरह हम उन्हीं के आदर्शो पर चलकर हम अधिवक्ता कल्याण की लड़ाई लड़गे तभी सरकार सेअधिवक्ताओं की समृद्धता के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना सहित अधिवक्ता कल्याण निधि रू ० 1000000 कराने, युवा अधिवक्ताओं के लिए सरकार द्वारा घोषित ₹5000 प्रति वर्ष को दिलाने आदि का कार्य करेंगे। यही हम अधिवक्ताओं की ओर से पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई वेद प्रकाश आर्य,मयूर सैनी यशु शुक्ला दोनों नवनिर्वाचित संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन एस० के०सचान सुरेश सचानअनूप सचान वेद उत्तम राजेन्द्र वर्मा,रिजवान आब्दी महेंद्र त्रिपाठी,कैलाश सचान ,शाहिद जमाल के०के०यादव आदि रहे ।
Leave a Reply