● मुजफ्फर पुर के सांसद अजय निषाद की पत्नी के बैग सें चलती ट्रेन मे हुई थी चोरी
● दों शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार
● डाक्टरी की परीक्षा में असफल होने पर जल्दी पैसा कमाने के लिए जरायम की दुन्या में उतरा आरोपी पुनीत कुमार
● अपने साथी प्रदीप यादव के साथ मिलकर आरोपी पुनीत कुमार देता था घटना क़ो अंजाम
शावेज़ आलम✍✍✍
दिनांक 27.10.2020.क़ो राजेन्द्र नगर पटना राजधानी एक्प्रेस के एसी प्रथम मे सांसद अजय निषाद मुजफ्फरपुर बिहार जो की एसी प्रथम क्लास मे पत्नी के साथ यात्रा कर रहें थे । यात्रा के वक़्त सांसद की पत्नी के बैग सें 3,00000₹ चोरी हो गये थे,जिसकी सूचना सांसद अजय निषाद द्वारा ट्विटर पर दी गयीं उन्के सूचना पर मामला गम्भीर होने के कारण इस घटना का ख़ुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज एवं वरिष्ट मंडल रेलवे सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार सिंह द्वारा आपस मे घटना क़ो वर्क आउट करने हेतु आपस मे विचार विमर्श क़िया एवं ज़ी.आर.पी. व आर.पी.एफ. द्वारा विशेष टीम बनाई गयीं यह भी ज्ञात हुआ इसी ट्रेन मे दिनांक 18.10.2020 क़ो भी एसी फस्ट मे क्लास मे चोरी हुई थी जिसकी प्राथमिकी नई दिल्ली ज़ी.आर.पी.मे लिखायी गयीं थी किन्तु कानपुर मे प्राप्त नहीं हुई थी तत्काल प्राथमिकी वहा सें भी व्हाटसएप के माध्यम सें मंगवाया गया ।
दोनो अधिकारी द्वारा गहनता सें विचार विमर्श करने के उपरान्त इस प्रकरण के निर्णय पर आया की घटना कोइ बहरी व्यक्ति नहीं कर सकता संभवतः ट्रेन मे चलने वाला स्टाफ / यात्रियों द्वारा घटना किये जाने की ज्यादा संभावना हैं घटना के सम्बन्ध मे ट्रेन मे चल रहें समस्त स्टाफ सें गहनता सें पूछताछ की गयीं एवं दिनांक 18.10.2020 व 27.10.2020क़ो दोनो उक्त राजधानी एक्प्रेस मे यात्रा करने वाले समस्त यात्रियों की सूची मंगायी गयीं एवं सूची की गहनता सें अध्यन क़िया गया । जिसमें एक नाम संदिग्ध पाया गया ।
संदिग्ध नाम की सारी सूचनाएं प्राप्त कर उसके मूवमेंट पर सर्विलांस के माध्यम सें अध्यन क़िया गया तो पाया गया की यह व्यक्ति उसी राजधानी मे यात्रा कर के तुरन्त नई दिल्ली सें हवाई जहाज सें यात्रा कर लखनऊ वापस आ गया उसका मूवमेंट संदिग्ध पाये जाने पर उस व्यक्ति की गतिविधियो क़ो पुलिस टीम द्वारा तलाशने की प्रक्रिया शुरू की गयीं दिनांक 02.11.2020 क़ो यह ज्ञात हुआ की इसी ट्रेन मे पुनः 01.11.2020 की रात एसी फस्ट क्लास मे घटना सुबह मे हुई हैं सूचना प्राप्त होने पर संदिग्ध की सर्विलांस के माध्यम सें लोकेशन नई दिल्ली एयरपोर्ट के पास पायीं गयीं उक्त लोकेशन के आधार पर यह विश्वास करते हुए की यह व्यक्ति हवाई जहाज सें लखनऊ आएगा तुरन्त प्रभारी निरीक्षक ज़ी.आर.पी.कानपुर नगर व प्रभारी निरिक्षक आर.पी.एफ. रेलवे की टीम द्वारा संदिग्ध क़ो लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरते हीं गिरफ्तार कर लिया जिसने पूछताछ मे ट्रेन मे हुई चोरी की बात कुबूल कर ली ।
आपको बता दें की गिरफ्तार व्यक्ति डाक्टरी की परीक्षा में असफल होने पर जल्दी पैसा कमाने के लिए जरायम के कार्य में लग गया, पिता रिटायर्ड मेजर,भाई एयर फोर्स में बड़े पद तैनात हैं वहीं बहन डाक्टर इतने बड़े परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुजरिम का नाम पुनीत कुमार है और जनपद पीलीभीत का निवासी है जो अपने साथी प्रदीप यादव निवासी देवरिया के साथ घटनाओं को अंजाम देता है
इस पूरी घटना का पर्दाफाश कानपुर जीआरपी के इन्सपेक्टर राम मोहन राय तथा आरपीएफ के स्टेशन प्रभारी निरीक्षक प्रद्युम्न कुमार ओझा के नेतृत्व में किया गया ।
घटना की खुलासा करने वाली टीम क़ो पचास हजार रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
Leave a Reply