कानपूर । रेल विभाग द्वारा स्टेशन से बाबू पुरवा को जोड़ने वाला प्राचीन काठ का पुल बंद करने से सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है । काठ का पुल बंद ना किया जाए इस संबंध में सपा का प्रतिनिधि मंडल नगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में रेल विभाग के अधिकारियों से मिला ।
सपा के प्रतिनिधि मंडल ने रेल विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों से मांग की काठ के पुल को बंद न किया जाए पुल बंद करने से क्षेत्रीय जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।
सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान ने बताया प्राचीन काठ का पुल अंग्रेजों ने बनवाया था जिस कारण दोनों छोर की आबादी आसानी से इधर से उधर आ जा सकती थी । इस पुल के पास से रिक्शा व ठेले वालों को रोजी-रोटी मिल जाती है,जिससे वह गरीब परिवार अपना जीवन यापन करता है इसी के साथ इस रास्ते से शव यात्रा भी बाबू पुरवा तक जाती है । उन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी कहा कि पुल बंद होने की दशा में आम जनमानस को लंबी दूरी तय करना पड़ेगी जो आम जनता में समस्या पैदा करेगा,इसी के साथ शवयात्रा ले जाने में भी आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा क्यूंकि दूसरा रास्ता काफी व्यस्त रहता है,उस पर भारी वाहनों का आवागमन रहता है जो दुर्घटना का कारण भी बनेगा । उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में रेल विभाग को कहा कि विभाग ऐसा कोई कदम ना उठाए जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़े । अगर जनता परेशान हुई तो सपा को विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू करना पड़ेगा । इस मौके पर सपा नगर अध्यक्ष डॉ मो0 इमरान के साथ रियाज बबूल,बबलू पार्षद आलोक बाजपाई मिंटू,सुभाष द्विवेदी,निखिल यादव,मोहम्मद आरिफ,अशरफ ड्राइवर,मेराज सिद्दीकी,मोहम्मद यूसुफ आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply