कानपुर । विकलांग एसोसिएशन के समस्या समाधान शिविर में उसमानपुर की दिव्यांग शिमला सिंह ने पति रामकरन सिंह व उसके परिजनो द्वारा मार पीट कर घर से भगाने की शिकायत दर्ज कराया था।एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने इस सम्बन्ध में रामकरन सिंह व शिमला सिंह से बात की और दोनो को समझाया विवाद न करने की सलाह दी ।महिला संरक्षण के लिये बने कानूनो की जानकारी दी। तब जाकर रामकरन सिंह अपनी विकलांग पत्नी को अपने साथ रखने पर राजी हुये । सुलह समझौते के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,कान्ति देवी कुशवाहा, शिवदेवी सिंह चौहान,मोहम्मद आजाद खान व लड़के व लड़की पक्ष के लोग शामिल थे ।
Leave a Reply