कानपुर । अभिवर्षा ए पर्फेक्ट इवेंट मैनेजमेंट सलूशन के डायरेक्टर अभिलाष सिंह सिंगर के नेतृत्व में प्राची बग भवन आर्य नगर में “आओ मिले कानपुर गरबा” डिस्को नाइट का आयोजन किया गया कानपुर के युवक-युवतियों ने पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित होकर कार्यक्रम की गरिमा को चार चांद लगाया कहीं पर कहीं पर पारंपरिक वह कहीं पर डीजे के ध्वनि से आई हुई जनता को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता सिंह सेंगर ने दीप प्रज्वलित किया । अभिलाष सिंह सिंगर ने कहा कि युवक युवतियों के लिए अभिवर्षा ए परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट सलूशन एक ऐसा प्लेटफार्म है डांसिंग सिंगिंग,जहां पर नई दिशा व तरक्की खुला रास्ता है । इस अवसर पर आसीन सरिता सिंह,नरेंद्र सिंह सिंगर,राहुल सलोनिया,डीएन मालवीय,अभीनीत सलूजा,डायरेक्टर अभिलाष सिंह सिंगर,यशवंत सिंह सिंगर,साक्षी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply