कानपुर । अखिल भरतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र व वरिष्ठ मंत्री कमल त्रिपाठी के नेतृत्व में दक्षिण क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों ने कानपुर व विशेष रूप से प्रदूषण से प्रभावित दक्षिण क्षेत्र में वाई ब्लॉक किदवईनगर (निज़ाम चौराहा के पास से) से प्रदुषण मुक्त अभियान के तहत साइकिल चलाई व लोगो को जागरूक किया । इस साइकिल चलाओ अभियान में व्यापारी कूड़ा नही जलाना है कानपुर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाना है,कार व मोटरसाइकिल छोड़कर साइकिल चलायें-शहर को प्रदूषण मुक्त बनाये । पेड पौधे लगाना है-कानपुर को प्रदूषण मुक्त बनाना है । अपने घर के आसपास सफाई रखे-शहर को प्रदूषण मुक्त रखे जैसी जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां भी लगाए हुए थे । साइकिल चलाओ अभियान वाई ब्लॉक किदवईनगर से शुरू होकर पशुपतिनगर के ब्लॉक किदवईनगर,एच ब्लॉक,एच2 ब्लॉक,एन ब्लॉक व एम ब्लॉक किदवईनगर होते हुए वाई ब्लॉक में समाप्त हुई । इस मौके पर प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि कानपूर देश के टॉप टेन प्रदूषित शहरों में है और खासकर कानपुर के दक्षिण क्षेत्र शहर में सबसे ज़्यादा प्रदूषित है और इस समय 556 पॉल्यूशन इन्डेक्स है जो कि सामान्य से दुगने से अधिक है । इस अभियान में प्रमुख रूप से मण्डल के वरिष्ठ मंत्री कमल त्रिपाठी,उपाध्यक्ष आनंद शुक्ला,जीतेन्द्र सिंह,राजा गुप्ता,अरविन्द गुप्ता,अजय शर्मा, मोहित तिवारी,हर्षित मिश्र,चित्रांशु शुक्ल,प्रशांत बाजपेई ,रितेश श्रीवास्तव,राहुल गुप्ता,हर्ष भाटिया आदि थे ।
Leave a Reply