कानपुर । व्यापारियों के साथ मोहित अग्रवाल के साथ आज बैठक हुई,बैठक में प्रमुख रूप से नवाबगंज फर्रुखाबाद में व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता पर जानलेवा पर दोषियों को गिरफ्तार करके सख्त कार्यवाही करने,दोषियों के असलहे निरस्त करने व पीड़ित को सुरक्षा दिए जाने के अलावा त्योहारों में नयागंज व बिरहाना रोड़ में सुचारू यातायात व्यवस्था करने व टाट मिल,परेड चौराहा,ट्रंन्सपोर्ट नगर,स्वरूप नगर आदि क्षेत्रों में जाम लगने का मुद्दा उठा । बैठक में अखिल भरतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने आई जी मोहित अग्रवाल को बताया कि । इस घटना के आरोपियों के पास असलहे के लाइसेंस भी है जिनका खुला प्रदर्शन भी होता रहा है । मांग की गई कि इस जानलेवा व वीभत्स घटना में शामिल सभी अपराधियों के असलहे के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही के साथ साथ उनको गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय और पीड़ित व्यापारी पंकज गुप्ता व उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाय ।
इसके अलावा त्योहारों में खासकर व्यापारी नेता कपिल सब्बरवाल व शालिनी कपूर ने स्वरूप नगर में जाम का मुद्दा उठाया । व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ,ट्रांसपोर्ट एसो के श्याम शुक्ल,कमल उत्तम ने टाट मिल ,ट्रांसपोर्ट नगर पर जाम से खराब स्थिति व नौबस्ता चौराहे पर अवैध बड़े वाहन के खड़े होने से जाम लगने की बात कही । सर्राफा से पंकज अरोड़ा व अशोक बाजपेई ने नयागंज व बिरहाना रोड़ में सुचारू यातायात व्यवस्था करने की बात उठाई और खासकर धनतेरस में व्यवस्था को सुचारू रूप से करने को कहा और कहा कि त्योहारों के समय किसी सर्राफा व्यापारी को रोककर पुलिस उनकी जांच बीच सड़क पर न करे ।
इसी पर व्यापारी नेता सरदार गुरजिंदर सिंह ने कहा कि बीच सड़क पर रुपये भी न चेक किये जाय जिससे टप्पेबाजी बचा जा सके और टप्पेबाज़ी के मामले में व्यापारियों को जागरूक भी किया जाय । व्यापारी संजय टण्डन,पुष्पेंद्र जायसवाल व आयुष द्विवेदी ने भी परेड चौराहा आदि में जाम की समस्या उठाई ।
उद्योग से आई आई ए के पूर्व महामंत्री राजेश ग्रोवर व उद्यमी मिकी मनचंदा ने दादानगर व इंड्रस्ट्री एरिया में भी जाम की समस्या उठाई । आई जी मोहित अग्रवाल ने नवाबगंज फरुखाबाद में व्यापारी पंकज गुप्ता के मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए । उन्हीने जाम से निवारण के लिए नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी से फोन पर बात करके एस पी ट्रैफिक बसंतलाल के साथ कमेटी बनाकर इसका निस्तारण करने को कहा । सर्राफ़ा व्यापारियों व रुपये लेकर आने व जाने वाले व्यापारियों को परेशान न करने और अगर ज़रूरी हो तो अलग व सुरक्षित जगह ही उन्हें देखने का आश्वासन दिया ।
बैठक में एस पी ट्रैफिक बसंतलाल सहित पनकी से संजय सिंह,नवीन मार्केट से विनय अरोड़ा,मनिंद्र सोनी,अनूप तिवारी,शैल शुक्ला,कान्ति शरण निगम सहित के व्यापारी मौजूद थे ।
Leave a Reply