कानपुर । अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा के नेतृत्व में कानपुर नगर एवं देहात सेनानी सेवा सदन कचहरी रोड के पदाधिकारी गण तथा संगठन के समस्त सेनानी आश्रित सदस्य गण ने अपनी पीड़ा प्रमुख 3 सूत्री मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमार गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के दौरान कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों ने जिला प्रशासन को सैकड़ों की तादाद में अपने-अपने आश्रित प्रमाण तथा आधार कार्ड सही जमा किए गए हैं ताकि उत्तर प्रदेश शासन को तहसील प्रशासन के माध्यम से जल्द से जल्द आख्या प्राप्त हो लेकिन जांच की गति काफी धीमी व लचर है जिसमें सेनानी आश्रित काफी पीड़ित व अपने आपको असहाय सा महसूस कर रहा है आशीष परिवार के पुनर्वास एवं कल्याणथ आयोग का गठन अब अभिलंब व अनिवार्य रूप से किया जाए सरकार अपने पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों के प्रमाण पत्र की छाया प्रति व अन्य परमाणु की छाया प्रति अपने पास शासन में मंगवा ले तथा किसी भी सरकारी एजेंसी के माध्यम से आख्या जल्द से जल्द प्राप्त हो सकती है। ज्ञापन के दौरान शाकिर अली उस्मानी अनिल कुमार शुक्ला प्रेम यादव मीना सिंह विपुल गुप्ता दिलीप बागी गुप्ता अशोक कुमार दीक्षित जितेन बाजपाई, बीना बाजपेई, आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply