कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर इकाई के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे शिव मोहन सिंह चंदेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक यादव प्रदेश महासचिव शैलेंद्र राजेश गुप्ता उत्तर प्रदेश युथ ब्रिगेड अध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष कानपुर देहात ने आज शाम समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्याम लाल गुप्ता जी की दिवंगत पत्नी श्रीमती तारा गुप्ता के निधन के उपरांत उनके घर आकर उनको श्रद्धांजलि दी और दूसरे समय के संस्करणों को उनके परिवार के साथ बैठकर के याद किया ।
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पूर्व कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता के सर पर हाथ रख कर के आशीर्वाद दिया और कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सदैव उनके साथ में है हर सुख और दुख में पार्टी नेतृत्व उनका साथ देगा ।
मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने उनके साथ ही कार्यकर्ताओं का भ्रम दूर करते हुए कहा कि यदि समाजवादी पार्टी हमें सम्मानजनक सीटें देती है और गठबंधन करती है तब तो हम 2020 में मिलकर के चुनाव लड़ेंगे अन्यथा हमारे पास कई विकल्प खुले हुए हैं । उन्होंने आश्वस्त करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा 2022 की सरकार में हम शामिल होंगे और सरकार बनाएंगे कार्यकर्ता अपना मनोबल ना गिराए हतोत्साहित सबका सम्मान सुरक्षित रहेगा । उन्होंने यह भी कहा कि हमने समाजवादी पार्टी के साथ अपना तालमेल बैठाने का और सामान्य से रखने का हर पुरजोर प्रयास किया है अब यह भविष्य तय करेगा कि हम किसके साथ गठबंधन करेंगे परंतु इस बात से आश्वस्त किया कि हम सरकार में होंगे बूथ से लेकर के और विधानसभा तक की कार्य दुरुस्त समय कम है इस सरकार को उखाड़ फेंकने का यह हमारे पास आखिरी मौका है आशीष चौबे और विनोद प्रजापति को विशेष निर्देश देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आप अपने शहर के प्रमुख समाजसेवी और प्रमुख एनजीओ और सामाजिक संगठनों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखें व्यापार मंडल के अध्यक्षों से संपर्क करें पार्टी की रीति और नीति से सबको अवगत कराएं हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं और समाजवाद की राह पर चलते हुए समाजवाद को ही मजबूत करने का प्रयास जीवन भर करते रहेंगे इसके साथ ही उन्होंने आगे के कार्यक्रम तय करने के लिए नगर इकाई वह कानपुर ग्रामीण की इकाई को जल्द लखनऊ बुलाने की बात कही ।
स्वागत करने वालों में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ सचिन वोहरा,अनूप त्रिपाठी,शगुन पांडे,गोविंद दीक्षित, ओलंपिक गुप्ता,नितिन गुप्ता,शैलेंद्र मिश्रा सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे ।
Leave a Reply