क्षेत्रवासियों के द्वारा घऱ मे लायीं गयीं भगवान की मुर्तिया इकठ्ठा कर उसका भू विसर्जन क़िया
इस कार्य मे बच्चों ने भी बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया
शावेज़ आलम
कानपुर । अकसर लोग मूर्तियो क़ो गंगा मे बहा देते हैं या कीसी चौराहे पर रख देते हैं जिसे देखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी
भूसाटोली_नवयुवक_संघ के द्वारा 9 वां गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों का कॄत्रिम तालाब में भू-विसर्जन किया गया. कमेठी के सभी सदस्यों ने दानाखोरी,कछियान,लोकमन मोहाल, दौलतगंज,तेलियाना और भूसाटोली बर्तन बाजार सभी क्षेत्रों में भ्रमण कर के सभी क्षेत्रीय नागरिकों के घरों से मूर्ती एकत्रित कर के मैस्कर घाट में भू विसर्जन किया ।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप सें आदर्श गुप्ता (पूर्व पार्षद प्रत्याशी), कल्लू गुप्ता,गांधी राठौर,मनोज सिंह,दीपू गुप्ता,बऊआ शर्मा, रमन गुप्ता,गोलू गुप्ता,तनू,रोहन,कपिल,समीर,कुशल, आयुष,मोहित,अठां,पोला,राज और सभी क्षेत्रवासी लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply