कानपुर । पी0 पी0 एन इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा रोड सेफ्टी को लेकर छात्रों को जागरूक किया गया । कालेज के प्रवक्ता आर०के०यादव द्वारा छात्रों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई तथा उनसे यातायात नियमों से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए । इस प्रकार की प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देना । इसके साथ ही इस बात को जांचना कि बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की कितनी जानकारी है । इस प्रकार की प्रतियोगिता से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जानकारी बढ़ती है । और बच्चों में यातायात नियमों के पालन करने के प्रति रुचि बढ़ती है साथ ही बच्चे यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी होते हैं । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव तथा शिक्षक सुरेंद्र मोहन श्रीवास्तव,बलवीर सिंह प्रजापति ,बलराम,सुनील कुमार दिवाकर,सुनील कुमार पटेल,सूर्य नारायण,वरुण मेहता एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे ।
Leave a Reply