कानपुर । समाजवादी युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू द्वारा नजीराबाद थाने के इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह को किया सम्मानित । कानपुर के जवाहर नगर गुरुद्वारे के सेवादार की बेटी हरप्रीत की हत्या के मामले में 11 महीने से फरार चल रहे हत्यारोपी मंगेतर को किया पंजाब से गिरफ्तार सेवादार की बेटी हरप्रीत सिंह बी कॉम की छात्रा थी । गत वर्ष 13 दिसंबर को उसकी सगाई थी इसी के नाखुश मंगेतर जुगराज सिंह ने अपने दो साथियों के साथ हरप्रीत कौर की महाराजपुर हाईवे के पास कार में हत्या करके लाश को हाईवे पर फेक दिया था । तभी से कानपुर पुलिस उसकी तलाश में थी । उस पर 25000 का इनाम रख दिया गया था उसको भगोड़ा भी घोषित किया गया । कानपुर पुलिस ने उसको गिरफ्तार करके यूपी पुलिस की शान बढ़ाई है इसीलिए आज नजीराबाद थाने पर जाकर इंसेंपेक्टर ज्ञान सिंह जी का सम्मान किया गया हरप्रीत कौर के माता पिता भी उपस्थित थे ।
Leave a Reply