कानपुर । गौशाला सोसायटी के संरक्षक व गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने कोविड-19 से ठीक होने के बाद जनता के बीच में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है । उन्होंने सर्वप्रथम कानपुर गौशाला सोसायटी भौती में जाकर गो पूजा कर लोगों का आशीर्वाद लेकर कार्य प्रारंभ किया वहां पर मौजूद वयोवृद्ध गो भक्त श्पु पुरुषोत्तम लाल तोषनीवाल जी से आशीर्वाद लिया और भगवान कृष्ण की लगी हुई प्रतिमा जिसमें उनके स्वस्थ होने की वास्ते अखंड ज्योति जो जल रही थी उस को प्रणाम किया । उसके बाद आनंदेश्वर मंदिर जाकर बाबा आनंदेश्वर के दर्शन किए तदुपरांत जनता की समस्याओं के लिए कार्यालय में बैठकर उन्होंने आज से जनता के लिए कार्य प्रारंभ किया गौशाला में पूजन के समय गौशाला संयोजक सुरेश गुप्ता हेमंत दुबे नंद किशोर लालू दीपक सिंह,नगर पार्षद दिनेश बाजपेई पूर्व पार्षद अभिनव दीक्षित,अमित वर्मा,मनीष अग्रवाल,राजा पंडित,संजीव दुबे,विवेक सिंह राजावत,महेश पांडे,बीडी चंदेल,नरेंद्र सिंह आदि प्रमुख थे ।
Leave a Reply