कानपुर । करोना काल में स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था तथा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का दावा अपने मुंह मियां मिट्ठू साबित हो रहा है हल्ला बोल प्रदर्शन में आज इन तखतियो को उजागर किया गया । समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया भय भू भ्रष्टाचार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है कानून व्यवस्था रामभरोसे है भ्रष्टाचार का बोलबाला है । अपराधी बेकाबू है रोजगार के लिए युवाओं का दर-दर भटकना पड़ रहा है । परेड स्थित शिक्षक पार्क में समाजवादी पार्टी छात्र सभा अध्यक्ष सिराज हुसैन एवं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ नकवी के संयुक्त तत्वधान में योगी सरकार की बिगड़ी कानून व्यवस्थाओं के विरोध में कंधे पर तोता रखकर जमकर प्रदर्शन किया । सिराज हुसैन ने कहा कि 1 दिन में एक करोड़ रोजगार देने का प्रचार किया गया मनरेगा के मजदूरों को कुछ दिन की मजदूरी देना था जिसको रोजगार बताकर खूब प्रचार किया गया, उत्तर प्रदेश में बहन बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है आए दिन रेप गैंगरेप छेड़छाड़ व अपहरण की घटनाएं आम बात हो गई है और सरकार एंटी रोमियो स्क्वायड जैसे नारे गढ रही है । अपराध अनियंत्रित है आए दिन हत्याएं डकैती आम बात हो गई कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई । मोहम्मद काशिफ नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सड़कों पर चलना दूभर है सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और सरकार गड्ढा मुक्त रोड के नारे लगाती है लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश गड्ढा युक्त हो गया है, उत्तर प्रदेश में किसान गरीबी से आत्महत्या कर रहे हैं सरदार किसानों की आय दोगुना करने की बात सकती है । कोविड-19 की महामारी में पीपीई किट और ऑक्सीमीटर खरीदने में भ्रष्टाचार हुआ और सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का नारा गढ रही है ।
प्रदर्शन के दौरान प्रदीप सिंह गुड्डन,एकलव्य,पुनः जैन,देवेंद्र सिंह,मोहित,वीरू पासवान,पवन गुप्ता,मौहसीन शमीम, साकिब मिस्बा,संजय यादव,ताबीज,रितेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply