कानपुर । पीड़ितों को मुआवजा दिलाने को विधायक अमिताभ बाजपेई धरना देकर अपनी बात कही की अनवर गंज थाना अंतर्गत कुलीबाजार में बेसमेंट खुदाई के दौरान एक मकान गिर गया था । विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा पास करना व निर्माणधीन भवन का सुपरविजन करने का शुल्क लिये जाने के बावजूद भी निर्माणधीन भवन के कारण म. नं. 77/3 ए0बी0सी0 कुलीबाजार थाना अनवरगंज, कानपुर के गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गयी व दर्जनों घायल हो गये जबकि अनेक बार पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू व अन्य लोगों ने कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से आगाह कराया था । इस इमारत का निर्माण सुरक्षा के मानकों के विपरीत हो रहा है लेकिन कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी सुविधा शुल्क के चलते भवन निर्माण में अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहे । जबकि अन्य स्थानों पर कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते के लोग दो-दो कमरों के मकान के निर्माण पर भी पहुंच जाते हैं और काम बंद करा देते हैं । इस हादसे के जिम्मेदार जितना बिल्डर है उतना ही कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी है ।
जिन धाराओं पर बिल्डर्स पर मुकदमा दर्ज हो उन्हीं धाराओं पर कानपुर विकास प्राधिकरण पर भी मुकदमा दर्ज हो जो लोग नक्शा पास करने व सुपरविजन की जिम्मेदारी पर आते है, जिनकी घोर लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की जान चली गयीं व दर्जनों लोग घायल हो गये तथा 22 परिवार बेघर हो गये । उन सबको मुआवजा मिले एवं जब तक इंतजाम ना हो पाये तब तक किसी धर्मशाला में रहने व खाने का इंतजाम किया जाये । इन मुद्दों को लेकर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी ने ए0सी0एम0 को ज्ञापन सौंपा, एवं चेतवानी दी अगर इनका इंतजाम ना हुआ तो यहीं घटनास्थल पर आंदोलन होगा ।
Leave a Reply