कानपुर । कुली बाजार मैं हुए बहुमंजिला इमारत के बेसमेंट की खुदाई के दौरान गिरे मकान में रहने वाले परिवारों के लिए पुनर्वास कि तुरंत व्यवस्था की जाए तथा इस हादसे में दोषी के लिए अधिकारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते जेल भेजा जाए । हादसे से दुखी आर्य नगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने आज हालसी रोड पर प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा,पुनर्वास सरकार मुहैया कराएं । रईसों की बिल्डिंग बनती है गरीबों का आशियाना उड़ जाता है । आंखों में आंसू लेकर धरने पर बैठे परिवार इस उम्मीद पर हैं कि कब उनको आशियाना मिलेगा बुजुर्ग महिला कोविड-19 के नियम को मानते हुए मार्क्स लगाकर बैठी मार्क्स पर लिखा था दोषी केडीए पर कार्यवाही हो, 30 बेघर परिवारो को पुनर्वास करो ।
Leave a Reply