कानपुर । आज केन्द्र सरकार द्वारा ताना शाही के बल पर लाए गए किसान विरोधी,जन विरोधी काले कारनामों के खिलाफ जारी किसानों के लोकतांत्रिक आन्दोलन के समर्थन मे तमाम जनवादी प्रगतिशील संगठनों द्वारा बड़ा चौराहा स्थित कामरेड राम आसरे पार्क में जोरदार धरना व प्रर्दशन किया गया । इस अवसर पर पूर्व सांसद सुभाषिनी अली सहगल ने कहा कि किसान संगठन से बात चीत किए बगैर मोदी सरकार ने अपने मित्र कारपोरेट घरानों को लूट की खुली छूट देने के लिए किसानों को ही नहीं पूरे देश को धोखे में रख कर काला कानून पास कराये, इसी तरह मजदूरों को गुलामी की जंजीरों में जकड़ा जा रहा है । किसान अपनी मांगों के लिए दिल्ली में संघर्ष कर रहे हैं लेकिन केन्द्र सरकार किसानों को कुचलना चाहती है ।
धरने की अध्यक्षता गोबिंद नारायण जी ने किया तथा संचालन प्रदीप यादव जी ने किया । वक्ताओं में आदर्श लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री शाकिर अली उस्मानी तथा सीमा कटियार,सुरेश गुप्ता,ओमप्रकाश,चमन खन्ना विजय सिंह,मौ उस्मान,अतर सिंह,रामप्रकाश,केसी शर्मा,विनोद पांडेय,महबूब आलम आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply