विधायक ने प्रशासन को दी चेतावनी,4 दिन शासन प्रशासन के पांचवा दिन हमारा,रोक सके तो रोक लो
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष डॉक्टर इमरान विधायक अमिताभ बाजपेई हाजी इरफान सोलंकी के संयुक्त तत्वाधान में कुली बाजार में विगत माह 23 नवंबर 2020 को बिल्डिंग के बगल में बेसमेंट हो रही अवैध खुदाई से बगल के तीनों मकान गिर जाने से मकान में रहने वाले किरायेदारों व दुकानदारों को प्रदेश सरकार कानपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत व उदासीनता के कारण पीड़ितों को मुआवजा व रहने के लिए घर न मिलने के विरोध में आज हाल सी रोड मूलगंज चौराहा के पास विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया धरने का संचालन नीरज सिंह ने किया ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान विधायक अमिताभ बाजपेई हाजी इरफान सोलंकी ने संयुक्त रूप से बताया कि विगत माह 23 नवंबर की रात में कुली बाजार स्थित जेल बिल्डिंग के बगल में बेसमेंट की हो रही खुदाई होने के कारण तीन मकान जमींदोज हो जाने के कारण तीनों मकान में रहने वाले 23 किरायेदारों की पूरी गृहस्ती मलबे में दबकर नष्ट हो गई सिर से छत भी छिन गई इस हादसे में एक वृद्ध राकेश शर्मा की मलबे में दबकर अकाल मौत हो गई ।
इस हादसे के 12 दिन हो गए हैं परंतु सरकार वह केडीए एवं नगर निगम के के अधिकारी कुंभकरण की नींद से नहीं जाग रहे हैं किराएदार इस ठंड में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं सरकारी अधिकारियों द्वारा उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है । प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक घटना पीड़ितों के लिए कोई राहत पैकेज वह रहने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है मकान में स्थित दुकानें भी बंद पड़ी हैं दुकानें बंद होने के कारण दुकानदार एवं पीड़ित परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंचने वाले हैं केडीए व नगर निगम के अधिकारियों द्वारा घटनास्थल से मुंह फेर लिया गया है अब इनको इस घटना से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा घटना को संज्ञान में लेते हुए मृतक परिवार वालों को ₹2 लाख वीडियो की चेक देकर पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने का कार्य किया है । धरने के अंत में मृतक परिवार को दो लाख का चेक प्रदान की गई धरने में उत्तर प्रदेश सरकार व अधिकारियों को 4 दिनों की चेतावनी दी गई अगर 4 दिनों में पीड़ित परिवारों को मुआवजा वह घर नहीं दिया गया तो शहर के पूंजीपतियों के होटलों पर एक सपा कार्यकर्ता कब्जा करके पीड़ितों को रहने के लिए दिया जाएगा ज्ञापन में पीड़ित परिवार वालों को दस दस लाख रुपए मुआवजा व रहने के लिए घर दिए जाए । बिल्डर विनोद जैन की सभी बिल्डिंगों की जांच कराई जाए । केडीए व नगर निगम के दोषी अधिकारियों को जेल भेजा जाए ।
धरने के अंत में एडीएम फाइनेंस को मुख्यमंत्री संबोधित के नाम एक संबोधित ज्ञापन दिया गया । धरना एवं प्रदर्शन में विधायक अमिताभ बाजपेई,हाजी इरफान सोलंकी,पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू,सुभाष द्विवेदी,चन्द्रेश सिंह,रमेश यादव जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ,बॉबी सिंह,हाजी जिया,गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत यादव,पूर्व पार्षद सारिया, अमित मल्होत्रा,श्रेष्ठ गुप्ता,निखिल यादव,आसिफ,कादरी, निजाम कुरेशी,इतु बाजपई,टिल्लू जयसवाल,रणवीर यादव, रमेश यादव अरशद दद्दा,कुंती देवी,गोपाल अग्रवाल,इशरत इराकी व अनिल चौबे आदि सैकड़ों लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
Leave a Reply