कानपुर । देश के सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर कानपुर से प्रदूषण कम करने व आमजनमानस में इस विक्राल,भयंकर, जानलेवा समस्या के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल ने बड़े चौराहे पर वाहन स्वामियों को गुलाब का फूल व सुरक्षा के लिए मास्क देते हुए ट्रैफिक या जाम की जगह इंजिन बंद करने की अपील की व गाड़ियों से प्रदूषण कम हो इसलिए पैदल,साइकिल,ई रिक्शा आदि के ज़्यादा से ज़्यादा प्रयोग की भी अपील की । साथ ही जल्द से जल्द मेट्रो शुरू करने की भी मांग हुई ताकि प्रदूषण घटने में मदद मिल सके।अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जहां औसत पीएम दर 150 से ज़्यादा नहीं होना चाहिए वहां कानपुर में ये दर 430 से 460 से भी ऊपर है जिसका मतलब की कानपुर की हवा ज़हर बन चुकी है।कानपुर ने हमसब को इतना कुछ दिया है अब हमसब की बारी है कानपुर को देने की।मिलकर कानपुर से ये कलंक हटाएंगे।अपने वाहन का प्रयोग कर रहे है तो जाम या ट्रैफिक सिग्नल पर इंजिन बंद कर लें जिससे कि धुएं का फैलना रोका जा सके । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अगर अभी हमसब नहीं जागे तो कानपुर की आने वाली पीढियां हमसब को कभी माफ नहीं करेंगी । कानपुर हमसब का है और हमको ही सार्थक कदम उठाने पड़ेंगे क्योंकि इस मुद्दे पे सरकार संवेदनशील नहीं है । हमारे छोटे छोटे प्रायास बड़े नतीजे दे सकते हैं ।
प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों में आ रहे ग्राहकों को जागरूक करेंगे और बिलों के साथ प्रदूषण को रोकने की अपील भी वितिरित करेंगे।अभिमन्यु ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेट्रो का निर्माण शुरू करवाया पर मौजूदा सरकार इसको अभी तंक शुरू नहीं करवा पाई।मेट्रो शुरू हो गई होती तो प्रदूषण से खासी राहत मिलती । अभिमन्यु गुप्ता,अभिलाष द्विवेदी,शेषनाथ यादव,शुभ गुप्ता,राम औतार,उप्पल,सोनू वर्मा,अंकुर गुप्ता,मो अमान आदि थे ।
Leave a Reply