कानपुर । मोक्षदायिनी पतित पावन भागीरथी के पावन तट पर पीड़ित अभिभावकों ने मुख्यमंत्री योगी महाराज एवं शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा से संतुलित फीस, अमान्य विद्यालय बिल्लाबांग कंगारू किड्स 15/63 सिविल लाइंस /द कंगारू किड्स 133/59 बी किदवई नगर को बंद कराने एवं अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के बालकों का निजी विद्यालयों द्वारा प्रवेश लिए जाने की मांग को लेकर सद्बुद्धि पाठ किया।अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा एवं उन्नाव अभिभावक संघ के सुनीत तिवारी ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि दिसंबर माह में भी आरटीई कोटे का प्रवेश जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संपन्न नहीं करा सके हैं। निजी विद्यालयों के समक्ष जिला अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नतमस्तक है ।
सूर्यमणि तिवारी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी मे सरकार निजी विद्यालयों के साथ मिलकर अभिभावकों का गला घोट रही है।अभिभावक नै’ पैरों में पड़ा तेरे महाराज दया कर दो’ के गीत के माध्यम से सरकार से याचना की। मई जून-जुलाई की संपूर्ण फीस माफ एवं शेष माह की ऑनलाइन क्लास के हिसाब से सरकार फीस निर्धारण करें ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश मिश्रा,सुनीत तिवारी,नवीन अग्रवाल,पप्पू नालवादक,सूर्य मणि तिवारी,कालिका शुक्ला, विजय नारायण तिवारी इत्यादि ।
Leave a Reply