कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने बताया कि समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर संगठन शीध्र ही कानपुर महानगर में इसी माह तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि वह महानगर के दोनों विधायक व अन्य नेताओं के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा । प्रशिक्षण शिविर में नगर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के महानगर अध्यक्ष के द्वारा चयनित विधानसभा स्तर के सेक्टर व बूथ के कार्यकर्ता और उनकी कमेटियां के कार्यकर्ता सूचीबद्ध होकर शामिल होगे ।
समाजवादी विचारधारा के प्रशिक्षित वरिष्ठ नेताओं,प्रशिक्षित शिक्षकों,इतिहासकारों,अधिवक्ता,न्यायायिक व्यक्तित्व,लोकतंत्र रक्षा सेनानियों व युवा पूर्व मंत्रियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन, समाजवादी विचारधारा संगठन में किस तरह कार्य होगा। पार्टी किस प्रकार आंदोलन चलाएगी इसकी भी रूपरेखा तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
Leave a Reply