कानपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तरधिकरी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में गांधी वादी समाजवादी विचारक पत्रकार स्वतंत्रता सेनानी दादा देवीदत्त अगिनिहोत्री के 27 वे निर्वाण दिवस पर “स्वतंत्रता सेनानियों के संपनो का भारत और आज का दौर” विषय पर गोश्ठी और स्मृति सभा का आयोजन किया गया । गोश्ठी को संबोधित करते हुए हर प्रकाश अगिनिहोत्री ने कहा कि सेनानियों के संपनो और त्याग बलिदान को मौजूदा केंद्र सरकार धूल धूसरित करने पर आमादा है ,लोक तंत्र की आवाजों का गला घोंटा जा रहा है । कर्मचारियो मजदूरों किसानों छात्रों नवजवानों व्यपारियो महिलाओ दलितो अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला और दमन किया जा रहा है,लोकतान्त्रिक आंदोलनों को पूरी ढिठाई से केंद्र और प्रदेश की सरकारे सिर्फ अनदेखी ही नही कर रही अपितु लाठी गोली से दमन कर रही है । सरकारी संसथान पूंजी पतियों के हवाले किये जा रहे है भारत के संविधान के प्रियम्बल को ही अदृश्य किया जा रहा है किसानों के आंदोलन में मोदी की हठधर्मिता देश देश रहा है ।
ऐसे में सेनानियों के संपनो का धर्म निरपेक्ष लोकतान्त्रिक समाजवादी गांधी वादी विचार धारा को ही साइड लाइन किया जा रहा है जिसे बरदास्त नही किया जायेगा ।
अपने गम और गुस्से का इज़हार करते हुए स्मृति सभा को हरप्रकाश अग्निहोत्री प्रताप साहनी राज कुमार अगिनिहोत्री शंकर दत्त मिश्र कुलदीप सक्सेना कमल जायसवाल अतुल कटियार डी एन मालवीय विजय अगिनिहोत्री कुसुम बाजपाई ज्ञानेंद्र बाजपेई सोनू बुंदेला डॉ हलीमुल्लाह प्रदीप दुबे राजेश बाजपाई उमा प्रसाद मिश्र अलोक मिश्र अतुल कटियार अमित अगिनिहोत्री ने विचार रखे सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखा गया ।
Leave a Reply