कानपुर । अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के तत्वावधान में आज किसान आंदोलन के समर्थन में कृषि बिल को वापस लेने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय कृषि मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया ।
अब्दुल कुद्दूस हादी, सुखविंदर सिंह लार्ड, धनीराम बौद्ध, पास्टर जितेंद्र पादरी, हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा और सरकार से देश के किसानों के दर्द को समझते हुए तत्काल काले कानून को वापस लेने की मांग की गई ।
समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि 14 दिसम्बर 2020 को किसानों के आंदोलन के समर्थन में बंदी के आह्वान का हम समर्थन करते हैं और लोगों से दुकानों, प्रतिष्ठानों को बन्द कर किसानों के समर्थन का ऐलान करें ।
बोर्ड के संयोजक सुखविंदर सिंह लार्ड ने कहा कि बोर्ड किसानों की इस लड़ाई में हर तरह से किसानों के साथ है यह लड़ाई सिर्फ किसानों की लड़ाई नही बल्कि देश के 1,30 करोड़ लोगों की लड़ाई है ।
ज्ञापन देने वालो मे सुखविंदर सिंह लार्ड, अब्दुल कुद्दूस हादी, धनीराम बौद्ध, हयात ज़फर हाशमी, पास्टर जितेंद्र पादरी, प्रदीप यादव, मुजीब इकराम, इश्तियाक अहमद निजामी, यूसुफ़ मंसूरी, अखिलेश कुशवाहा, सुदामा धिघाम आदि थे ।
Leave a Reply